आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा क्षेत्रों में 12 मई को होने बाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

आजमगढ़- आजमगढ़ में 12 मई को दो लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़ व लालगंज में मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जनपद में 35 लाख मतदाता हैं जिसमें आजमगढ़ में 17 लाख 85 हज़ार 624 हैं जबकि लालगंज में 17 लाख 49 हज़ार 893 वोटर हैं। दोनों संसदीय क्षेत्रों से 15-15 प्रत्याशी हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी व महागठबंधन में ही है।

जनपद में 3943 मतदेय स्थल व 2305 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 1956 मतदेय स्थल व 1178 मतदान केंद्र लालगंज में है जबकि आज़मगढ़ में 1987 मतदेय स्थल व 1127 मतदान केंद्र है। दिव्यान्गों के लिए इस बार विशेष व्यवस्था है प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो वाहन हैं। इस प्रकार जनपद में 10 विधानसभा में 20 वाहन दिव्यान्गों के लिए हैं। मतदान करने के लिए 12 विकल्प हैं। फोटो आईडी होना जरुरी है। केवल मतदान पर्ची से वोट नहीं डाल पायेंगे। वाहन मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे।

– Rakesh Verma , UP Azamgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *