मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित

वाराणसी/पिण्डरा – यू०पी० इलेक्शन वाच,
एशोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म( ए डी आर) तथा मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संयुक तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिण्डरा बेलवा रोड से विधायक रोड तक शुक्रवार को यात्रा निकालकर मतदाताओं को अपने मत प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे, जो दारू मुर्गा बांटेगा वही सरकारी खजाना लूटेगा, सन्दूक से ना बन्दूक से लोकतंत्र मतदान से सम्बंधित तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का नेतृत्व समिति के तहसील प्रभारी मंगला प्रसाद राजभर ने किया । यात्रा में पिण्डरा, नेहिया, थाना, जगदीशपुर, सराय आदि गांव के लोग शामिल रहे। जिसमे प्रमुख रूप से संजय कुमार, विनोद कुमार, बबलू, कैलाश, कमला धन्नू, मनभवती, प्यारे, संजू, सुमन, बादाम रहे।
दूसरी तरफ कथौली स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय तथा गजोखर स्थित बनारस पालीटेक्निक व इंजीनियरिंग कालेज द्वारा 12 मई को मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के पिंडरा विस् क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *