मछलीशहर/पिण्डरा- 74 मछली शहर लोकसभा सुरक्षित सीट पर 12 मई को होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी पार्टियों के उम्मीदवार पूरे क्षेत्र में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान होने व तपिश भरी धूप होने के बावजूद क्षेत्र में डटे रहे और अपने व अपने पार्टी के एजेंडों को मतदाताओं को बताते रहे।
भाजपा के प्रत्याशी बीपी सरोज संग क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह रामपुर, असिला, पिंडरा, मंगारी समेत गांव गांव में घूमते रहे और भाजपा के राष्ट्रवादी नीति और मोदी सरकार के उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। भाजपा नेता प्रभात सिंह मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह भी बूथ प्रभारियों संग रणनीति में लगे।
वही गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक टी राम के समर्थन में अंतिम दिन पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष कमलेश पटेल ने जगदीशपुर, फूलपुर, असवालपुर, मरुई, सिंधोरा व नेवादा में तपती धूप में व्यापक जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
वही चुनावी चर्चा शाम को चट्टी चौराहों पर भी खूब रही। राजनीतिक दलों के ज्यादा आम जनता चुनावी मुद्दा और जातिगत आधार पर एक दूसरे के जीत का दावा करती नजर आयी। इस बार चुनावी सरगर्मी में मठाधीश की पूछ कम रही।जिससे उनके अंदर बेचैनी भी दिखी।
विदित हो कि जनपद के एकमात्र सीट पिंडरा विस् मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में आता है। जिसके तहत 12 मई को 184 मतदेय स्थल के 379 मतदान केंद्र पर मतदाता वोट करेंगे। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है।
*सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रहे सक्रिय*
मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट भी शुक्रवार को मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया और बूथों पर उपलब्ध सुबिधायो के बाबत जानकारी ली।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)