मुज़फ्फरनगर – चप्पलों में छिपाकर जेल में मोबाइल व नशीली गोलियां ले जा रहे युवक को जेल पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़ लिया ।और पुलिस के हवाले कर दिया गया अब युवक को जाना पड़ेगा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक को जेल में अपनी चप्पलों में छिपकर मोबाइल व नशीली गोलियां ले जाना उस वक्त भारी पड़ गया जब जेल में तलाशी के दौरन वह पकड़ा गया जब जेल वार्डर ने उसे चप्पलें उतारने को कहा तो वह आना कानी करने लगा जब वार्डर ने सख्ती दिखाई तो पता चला की उक्त युवक ने बड़ी ही चालाकी से अपनी चप्पलों में एक काला मोबाइल एंव नमकीन के पैकिट में नशीली गोलियां भर रखी थी।जेल वार्डर ने युवक को पकड़कर इस मामले की जानकारी जेलर एंव अन्य अधिकारियों को दी जिस पर अधिकारीयों ने पकड़े गए युवक से उसका नाम पूछा ।पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष पुत्र रमेश पाल निवासी मोहल्ला जनकपुरी थाना सिविल लाईन बताया है ।पकड़े गए मनीष ने बताया की वह यह मोबाइल और नशीली गोलियां जेल में निरुद्ध आबिद उर्फ़ काला पुत्र मुश्ताक निवासी गांव लिसाढ़ थाना फुगाना जनपद मु नगर के लिए लेकर जा रहा था ।
जेलर कमलेश सिंह ने बताया की मोबाईल फोन और नशीली गोलियां जेल में निषेध वस्तुओं एंव जेल अपराध की श्रेणी में आती है अतः उक्त पकड़े गए युवक को थाना नई मंडी पुलिस के हवाले किया जा रहा है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह