बिहार/मझौलिया- साठी पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। जिसमें दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को बहा दी गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग से दरोगा राजीव कुमार झा एवं उत्पाद के टीम के साथ और थाना रिजर्व उत्पाद बल व चौकीदार के साथ संयुक्त रूप से बसंतपुर गांव के सिकरहना नदी के किनारे छापेमारी की गई जिसमें भठ्ठी के अंदर ड्राम में छुपा कर रखे गए हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया,जबकि दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया लेकिन पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गए। सूत्रों की अगर मानें तो यह तैयारी लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही थी जिसमें 10 और 11 मई को शराब की सप्लाई करनी थी जो कि शुक्रवार की शाम हजारों लीटर की सप्लाई करनी थी। लेकिन कहीं से पुलिस को इसकी भनक लग गई और उनके मंसूबों को पुलिस ने छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन लाख कोशिश कर ले लेकिन लागत से दोगुना मुनाफा का यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रही है। जबकि बसंतपुर से सैकड़ो कारोबारियों को अब तक पुलिस जेल की हवा खिला चुकी है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट