वाराणसी/सेवापुरी-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते दिनों लागू हुई आदर्श आचार संहिता का पालन करने में यहां जिम्मेदारों ने अभी तक कोई रूचि नही ली जिससे यहां पर आचार संहिता का मखौल खुलेआम उड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र के गोगवा सहित कई गांवों में सौभाग्य योजना के लगे बोर्ड व बोर्डों पर लगी फोटो आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाती नजर आ रही है।वही यहां पर बानगी के तौर पर ग्राम सभा गोगवा,शम्भूपूरसहित तमाम गांवो में सरकार की योजनाओं के बोर्ड़ लगे हुए है।
वही जिला प्रशासन की तरफ से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को सौंपी गयी है।परन्तु यहाँ कर्मचारियों के उदासीन रवैये के चलते उनके द्वारा इक्के दुक्के ही बोर्ड़ हटाये गए है।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी