आजमगढ़- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में सखी बूथ में लगे 80 महिला मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सखी बूथ के महिला मतदान कार्मिकों को ईवीएम तथा वीवीपैट तथा माॅकपोल के प्रक्रिया के बारे में पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कुलभूषण श्रीवास्तव द्वारा हैण्ड्सआॅन कराकर भी ईवीएम तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी महिला मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से करें, जिससे कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर मतदान कराने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस अवसर पर डीसी मनरेगा बीबी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, एसके दूबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़