वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध के नेतृत्व में आज प्रभारी निरीक्षक चौक मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जो विदेशी (जापानी) व्यक्ति से धोखाधड़ी करके कूटरचित तरिके से पैसा हड़प लिया है, आर0पी0 ट्रैवेल्स एण्ड हेडी काप सेन्ट्रल कार्यालय दशाश्वमेध में विदेशी पैसा बदलने हेतु आया है,प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चौक मय हमराह पुलिस बल के कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति नें अपना नाम पता नरेश पाण्डेय पुत्र स्व0 कन्हैया पाण्डेय निवासी सी0के0 10/35 मणिकर्णिका थाना चौक वाराणसी बताया। जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से विदेशी रुपया 1000-1000 के 04 नोट येन अंकित, 10000 का 01 नोट येन अंकित, 100-100 के 08 नोट येन अंकित व 500-500 के 04 नोट भारतीय़ रिजर्व बैंक अंकित बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताँछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैं विदेशी व्यक्तियों से धोखा देकर बताता हूँ कि मैं यहाँ का उच्च कोटि का ब्राम्हण हूँ व गरीब व्यक्तियों के लिए भवन बना रहा हूँ तथा उनके मर जाने पर दाह संस्कार करता हूँ यदि आप इस कार्य के लिए मुझे पैसा देंगे तो आप सीधे स्वर्ग जायेगें। यह कहकर मैं विदेशी व्यक्तियो से पैसा हड़प लेता हूँ तथा अपना जीवन यापन करता हूँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष चौक, उपनिरीक्षक श्री नागेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी दालमण्डी, का0 विक्की कुमार का0 राहुल कुमार भारती व हे0का0 विनोद कुमार मिश्रा शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)