पीले चावल व आमंत्रण पत्र देकर दिया सामुदायिक बाल सभा में आने का न्योता

राजस्थान/सादड़ी – स्थानीय थनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने आज घर-घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्र देकर गुरु वार को होने वाली सामुदायिक बाल सभा में आने का न्योता दिया।
बाल सभा प्रभारी वीरम राम चौधरी ने बताया कि आज संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में सामुदायिक बाल सभा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बालसभा में बालिकाओं द्वारा कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे । वर्ष पर्यन्त सहशैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाली बालिकाओं व कक्षा में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर राजीव गांधी करियर पोर्टल की जानकारी दी जाएगी । चिकित्सा,वन, कृषि, पुलिस,राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारी अपने विभाग की जानकारी देंगे। अभिभावक अपनी बालिकाओं के पोर्ट फोलियो फाइल का अवलोकन कर शैक्षिक सहशैक्षणिक प्रगति विषयक चर्चा कर सकेंगे।
विद्यालय के बाहर नई आबादी सि्थत महा काली मंदिरके पास होने वाली इस बाल सभा के लिए सुशीला सोनी के नेतृत्व में सफाई ,जल,छाया, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि इस सामुदायिक बाल सभा को लेकर शिक्षकों विद्यार्थियों व अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है। अभिभावकों प्रबुद्ध जन अन्य विभागों के अधिकारियों व एस एम सी व एस डी एम सी सदस्यो को आमंत्रित किया गया है।
————————————
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *