जानलेवा बन रहा अधूरा ढक्कन रहित नाला

वाराणसी- पंचकोशी मार्ग राजातालाब में ढक्कन रहित नाला राहगीरों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहा है। जहां आए दिन वाहनों और राहगीरों का गिरना लगातार जारी है। पुरानी पुलिस चौकी राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग वाया रानी बाजार रेलवे क्रासिंग की ओर नाला में ढक्कन नहीं है। सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही बाइक चालक और छोटे वाहन जब नाले के समीप से गुजरते हैं तो सामने से बड़े वाहनों की लाईट आंख में पड़ने से कुछ सही से दिखता नहीं है और लोग नाले में गिर जाते हैं। खुले नाले में अब तक दर्जनों बाइक सवार गिर चुके हैं। उधर खुले नाले में जमा गंदा पानी दुर्गन्ध फैला रहा है जो महामारी को दावत दे रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो ढक्कन रहित नाले में आये दिन बाइक सवार, टेम्पो तथा बड़े वाहनों का गिरना कोई नई बात नहीं है। बावजूद प्रशासनिक स्तर पर इस विकराल समस्या की दिशा में कोई ठोस पहल नदारत होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि विगत छः माह से पंचक्रोशी मार्ग का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के अन्तर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाला निर्माण किया गया जा रहा हैं। अधूरा नाला निर्माण के बाद ढक्कन तो आजतक नही लगाया गया उक्त नाला खुला छोड़ दिया गया जो राहगीरों के लिये दुर्घटना का कारण बना हुआ है। ढक्कन रहित नाले के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कई बार एसडीएम, डीएम लोक निर्माण विभाग को लिखित मौखिक टेलीफोनिक शिकायत किया कर ढक्कन लगाने की गुहार लगाई लेकिन आजतक कुछ नही हुआ स्थानीय लोगो का गुस्सा सरकार के खिलाफ बढ.ता जा रहा है किसी दिन बडा आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *