पटना/बिहार – बक्सर में इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जिला संरक्षक अजय कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जानेवाले पत्रकारों पर देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हमलो का दौर जारी हैं जिसमे कई लोगों को अपनी प्राण तक गवानी पड़ी हैं , पत्रकारों की प्रखरता को कुंठित करने के उद्देश्य से की जा रही। इन हमलों पर अंकुश लगाने के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना अति आवश्यक हैं। इस प्रारूप पर कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकारों से यथाशीघ्र इस कानून को पारित करने व मूर्तरूप देने की माँग समस्त सदस्यों द्वारा की गई। इस कानून को पारित कराने के लिये एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय बक्सर, को कल एक ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया हैं।
इस बैठक में जिला संरक्षक अजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुमन्त सिंह, जिला महासचिव प्रशांत कुमार राय, जिला सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीत शर्मा, जिला विधि सलाहकार अरुण कुमार सिंह, कालिका राय पत्रकार प्रभात खबर आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
-नसीम रब्बानी, पटना बिहार