जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी:बूथ कार्यकत्ताओं को दिया जीत का मंत्र

वाराणसी/जंसा -जंसा क्षेत्र के बड़ौरा ग्राम पंचायत स्थित पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल के आवास पर रविवार को पहुँचे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंत्री श्रीकांत त्यागी दी ग्रामीणों को पीएम के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी की विचार विमर्श।श्रीकांत त्यागी ने कार्यक्रम के दौरान दी बूथ कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र।अपने सम्बोधन में श्री त्यागी ने कहा कि पीएम हर वर्ग को एक ही समान देखने का कार्य करते है और अपने द्वारा जो भी योजनाओं का सौगात दे रहे है वह सभी के लिए एक सामान है।पीएम आवास योजना,शौचालय योजना, पेंशन योजना,सड़क,बिजली,उज्वला योजना जैसे तमाम योजनाओं का लाभ जनता को इस सरकार में मिली है और एक बार पुनः आप सभी लोग नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री व बनारस का सांसद बनाये और माननीय प्रधानमंत्री जी जो भी कार्य करते है सबका भला उस कार्य मे होता है।वही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बूथ कार्यकर्ताओ को क्षेत्र में जनता से सम्पर्क बनाकर बूथ से अधिक से अधिक मतदान कराकर जीत दर्ज कराने का मंत्र दिया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्रीकांत त्यागी जी रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय सोनकर व धन्यवाद ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष जंसा अनुसूचित मोर्चा संजय कुमार पासवान ने दिया।कार्यक्रम में भारती,पवन,मोहम्मद हफजूल, विनीता,विशाल,जगदीश,अनुराग,जयप्रकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *