आजमगढ़- आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल एक जनसभा को बैदौली में संबोधित करने वाली थी। जिस जगह पर यह सभा होनी थी उसी के बगल में हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए हेलीपैड बनाया गया था लेकिन हेलीपैड के निर्माण में काफी खामियां थी। हेलीपैड के बगल में काफी बड़े-बड़े पेड़, मकान व बिजली के तार थे। पायलट की सूझबूझ से आज क्रैश होने से हेलीकॉप्टर बचा और अनुप्रिया पटेल जनसभा को संबोधित नहीं कर पाईं। समय लगभग 4:30 बजे जैसे ही अनुप्रिया पटेल का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के पास पहुंचा पायलट ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की तभी हेलीकॉप्टर के लैंड होने में पेड़ बाधा उत्पन्न करने लगा तो हेलीकॉप्टर को पायलट ने ऊपर लिया और बगल के क्षेत्र में उतारने की कोशिश की जहां पर मकान होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। पुनः पायलट ने हेलीकॉप्टर को ऊपर कर लिया। उसके बाद जनसभा स्थल की दूसरी ओर खाली खेत में पायलट ने हेलीकॉप्टर को उतारना चाहा हेलीकॉप्टर नीचे आ चुका था तभी अचानक पायलट की नजर खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों पर पड़ी को वह हेलीकॉप्टर को ऊपर की ओर लेकर चला और फिर बिना लैंड किए हेलीकॉप्टर को लेकर पायलट कहीं और चला गया, पायलट की सूझबूझ से आज क्रैश होने से हेलीकॉप्टर बचा और अनुप्रिया पटेल जनसभा को संबोधित नहीं कर पाईं। जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ता काफी निराश रहे। वहीं दूसरी और अपना दल के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हैलीकॉप्टर की साइज़ बड़ी होने के कारण जो हेलीपैड बना था वह उपयुक्त नहीं रहा, इस वजह से हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़