*पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं रुका तो होगा जनांदोलन… विकास श्रीवास्तव*
*ज्ञापन को संज्ञान में लेकर तत्काल एसपी सिटी ने कछवा थाना प्रभारी को जमकर लगाई फटकार दिया उचित कार्यवाही करने का आदेश
मिर्जापुर – पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व पत्रकारों पर किया जा रहा उत्पीड़न काफी चिंताजनक है। यदि इस पर विराम नही लगा और पत्रकारों का उत्पीड़न नही रूका तो नेशनल मीडिया हेल्पलाइन जनान्दोलन करेगी।ये बातें नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय को ज्ञापन देते हुए पत्रकारों के बीच अपनी बात रखी और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर इस तरह के प्रकरण पर विराम नही लगा तो आगे अनिश्चित कालीन जनांदोलन करने को एनएमएच टीम बाध्य होगी।*
*ज्ञापन देने वालो में जिले के प्रसिद्व वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न अब किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि कानून व मीडिया यदि एक हो गये तो समूचा इतिहास बदल जायेगा। वही नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष मिर्जापुर रमेश शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब मीडिया पर हमले हुए हैं तब तब क्रांति आई है और अब शांति की नही क्रान्ति की जरूरत है । आये दिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हमले हो रहे है आवाज को दबाने की की जा रही है यह कोशिश कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाचार यूपी 24 न्यूज के सम्पादक पंकज उपाध्याय ने जनसभा को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पत्रकारो का मानसिक व आर्थिक शोषण किया गया तो एनएमएच संस्था चुप नही बैठेगी।ज्ञात हो कि गत 30 अप्रैल दिन मंगलवार को कल्याणपुर गांव निवासी राजेश दुबे पुत्र अवध नारायण दुबे के घर पर चढ़कर सुबह गांव के ही राजेश मौर्या पुत्र मित्तल मौर्या ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसकी सूचना लगते हैं स्थानीय समाचार संवाददाता अभिषेक पांडेय ने समाचार संकलन करने उक्त घटनास्थल पर गए थे जिसमें दोनों पक्षों को चोटे आई थी उक्त प्रकरण में प्रधानपति पवन जायसवाल द्वारा राजेश मौर्या को लेकर थाने पर फर्जी मुकदमा अभिषेक पांडे व राजेश दुबे सहित चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी जानकारी होते ही नेशनल मीडिया हेल्पलाइन टीम तत्काल मुकदमा वापस हेतु गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अमित कुमार के यहां ज्ञापन देने पहुची जहां पर मौजूद एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कछवा मनोज कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए पत्रकारों के साथ नया संगत कार्यवाही व जांच कर मुकदमा लिखने की बात कही।
इस अवसर पर समाचार सम्पादक पंकज उपाध्याय,रमेश कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष मिर्जापुर,राजाराम राजभर,श्री प्रकाश उपाध्याय,संजय विश्वकर्मा,राकेश तिवारी,इमरान खान,राहुल शेख,सुजीत पाल,अनिल मिश्रा,अनीश चन्द्र मिश्रा,देवेंद्र मिश्रा,जगदीश उपाध्याय,उमा नाथ मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी