वाराणसी- सपा-बसपा के घोसी से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय पर वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। लंका पुलिस के अनुसार लंका पुलिस दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही।
इस सम्बन्ध में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी ने बताया कि वाराणसी शहर के एक कालेज में पढ़ने वाली गाज़ीपुर की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि लंका इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले जाने के बाद सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद उसे चुप रहने की धमकी दी गई थी।
युवती ने बुधवार की रात तहरीर दी थी जिसपर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि छात्रा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयान के साथ इस मामले में वीडियो भी वायरल किया था।
बताते चलें कि बसपा नेता अतुल राय पर दो साल पहले भी वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए फायरिंग करने का आरोप लगा था। तब उनके खिलाफ लंका थाने में 307 का मुकदमा लिखा गया ।
रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)