स्वच्छ गंगा अभियान के तहत 250 लोगों ने किया श्रम दान

ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़े गंगा विचार मंच द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चीतनाथ घाट के गंगा तट पर उपस्थित 250 से अधिक जनसमुदाय द्वारा श्रम दान करके सफाई का कार्य किया गया । घाट पर लगाये गए विशाल पंडाल में ऑडियो वीडियो के माध्यम से गंगा की उपयोगिता अवरिल निर्मलकरण एंव भारत सरकार द्वारा गंगा किनारे कराए जा रहे वृक्षरोपण , मल जल , प्रबंधन सीवेज स्वच्छता में जनसहभागिता के महत्व को प्रदर्शित किया गया । पंडाल में भारी संख्या में अधिकारि गण NMCG दिल्ली से आये अधर्व राज , अर्चना , गाजीपुर के श्रीराम यादव ( cro ) EO नगर पालिका मिश्रा जी , JE मनोज यादव , खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव , आदि के अलावा मीडिया समुदाय , माध्यमिक विद्यालय , समाजिक आदि संगठन सहभागी रहे । आयोजन में अथक प्रयास अमित सिंह ने किया। पंडाल में उपस्थित जन सुमदाय को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के अलावा पूर्णिमा श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका विनोद अग्रवाल , दीनानाथ , रासविहारी राय , अखिलेश सिंह , अमित जयसवाल ने संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किये । कला व निबंध प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान पर विजयी छात्रों को मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल व पूर्णिमा श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया । अंत मे गंगा विचार के जिला संयोजक सर्वजीत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को हाथ उठवाकर गंगा की स्वच्छता हेतु नमामि गंगे सभी 08 बिंदुओं का सकल्प करवाया तथा सभी के सहभागिता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । अंत मे DAV कालेज में सरिता अग्रवाल एवम विनोद अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

-प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *