वाराणसी- रोहनिया थाना क्षेत्र के रानी बाजार गांव निवासी एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने जा रहा था। 07 मई की शाम वह बारात लेकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर पांडे हवेली सोनारपुरा जाने वाला हैं। इस बीच पहली पत्नी को जानकारी हो गई और वह मानसरोवर पांडे हवेली लड़की के घर पहुंच कर शादी रूकवाने में जुट गई। सूचना पर पहली पत्नी के परिजन भी मौके पर पहुंच गये है।
मामला भदोही क्षेत्र के हरियावन मुहल्ला निवासिनी 22 वर्षीया अंजली गुप्ता पुत्री किशन गुप्ता की शादी दो साल पूर्व रोहनिया थाना क्षेत्र के रानीबाजार गांव निवासी जितेंद्र कुमार केसरी पुत्र त्रिलोकी केसरी से हुई थी। बताते चलें कि अंजली गुप्ता जितेंद्र केशरी के मकान से बतौर किराएदार रहती थी दोनों के आंखें चार हुई एक दूसरे से प्यार परवान चढ़ा 2 साल पहले परिवार वालो के मर्जी के खिलाफ गुपचुप तरह से मंदिर में जाकर दोनो ने शादी कर लिया जिनकी दो माह की एक लड़की भी है इस बीच पति के घर वालों ने दूसरी शादी भेलूपुर थाना क्षेत्र के पांडे हवेली मानसरोवर सोनारपुरा निवासी एक व्यक्ति के लड़की से तय कर लिया। सात मई को बारात रानीबाजार से पांडे हवेली सोनारपुरा मानसरोवर के लिए जाने वाली है इस बीच इसकी जानकारी पहली पत्नी अंजली को हो गई तो वह लड़की वाले के घर पहुंच कर सारी बात बताते हुए शादी रूकवाने का अनुरोध करने लगी। इस बीच पहली पत्नी परिजनों के साथ रानीबाजार में शादी रूकवाने के लिए जमी हुई है। आगामी 7 मई को होने वाली शादी की जब जानकारी दूसरी शादी करने वाले पक्ष को हुई तो युवक के घर पर आकर हंगामा किया बिरादरी की लंबी पंचायत हुई कोई कोई निर्णय नहीं हुआ शादी की तैयारी में हुए खर्च और दहेज वापस करने की मांग पर अड़े रहे अन्यथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दिया।
रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी