देसूरी-राजस्थान- न्यायालय परिसर देसूरी में आज विधिक सेवा समिति के द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया , इस अवसर पर मजदूरों को कानूनी जानकारी देने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देसूरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयुष जेलिया ने श्रमीको के कानून , उनके अधिकारों, एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में पैनल अधिकारी एडवोकेट बाबु लाल माली ने श्रमीक कार्ड व उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया।तथा उन्होंने बाल श्रमिक निषेध कानून के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बाल मजदूरी करवाना कानूनन अपराध है एवम इसमे दंड का प्रावधान है। शिविर में एडवोकेट रमेश कोलर,जगतसिह राजावत ने भी जानकारी दी। देसूरी विधिक सेवा समिति के सचिव प्रदीप सिंह राजपुरोहित के साथ आमजन उपस्थित थे।
—————————————-
पत्रकार दिनेश लूणिया