अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली:-थाना बारादरी में दर्ज मुकदमे में चार्जशीट लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर व तफ्तीश बदलवाने को लेकर पीड़िता ने एसएसपी बरेली से मिलकर शिकायत की।शिकायती पत्र के अनुसार थाना प्रेमनगर बरेली निवासी पीड़िता का विवाह 21 अगस्त 2017 को सद्दाम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सेवल खेड़ा थाना बारादरी के साथ संपन्न हुआ था।जिसमें पीड़िता के परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार काफी दान दहेज दिया लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति सद्दाम,सास नफीसा,जेठ मोहम्मद नबी,देवर मोहम्मद आरिफ,ननद रवीना ने एक मोटरसाइकिल अपाचे व दो लाख की मांग की।मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने मारपीट करते हुए बुरा बर्ताव किया।जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसे भी गिराना चाहा और भूखा प्यासा रखा।पीड़िता का पति तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता है तथा जेठ मोहम्मद नबी मौका पाकर उसके कमरे में घुस आया और छेड़छाड़ की व नाजायज शारीरिक संबंध बनाए और बुरा काम करने का प्रयास किया तथा पति ने भी उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और तेजाब डालकर जान से मारना चाहा।20 अप्रैल 2018 को उपरोक्त सभी लोगों ने उसका जेवर उतार कर तन्हा पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक मोटरसाइकिल अपाचे व दो लाख नहीं लाएगी तो तुझे नहीं रखेंगे वरना जान से मार देंगे।इसी बीच दो बच्चे हुए।जिनको एक महीने बाद ही छीन कर मायके से ले गए और बच्चे के जन्म होने का कोई भी खर्चा नहीं दिया।पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई किंतु समस्त बयान होने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तथा आरोपी सद्दाम व उसका जेठ थाना बारादरी की एसआई को साथ लेकर आया और कहा कि तू तलाक ले।एसआई ने भी कहा कि तू तलाक ले ले और एसआई होने के नाते बह मुझ पर जबरदस्ती फैसले का दवाव बना रही है और न मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रही हैं।इसलिए पीड़िता ने थाना बारादरी में चार्ज शीट लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर तफ्तीश बदलवाने की मांग एसएसपी बरेली की है।
– कपिल यादव बरेली