देहात में भी यूपी बोर्ड के परिणाम में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अंतिम विकल्प न्यूज़
शीशगढ़/फतेहगंज पश्चिमी:-यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार डोरी लाल मेमोरियल सरस्वती इंटर कालेज जियानगला ने बाजी मारी।यहां का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा हाईस्कूल में अंश पटेल ने कालेज में प्रथम स्थान जबकि मनीषा पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।इंटर में भारती ने प्रथम व सृस्टि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रबन्धक चोखेलाल गंगवार व प्रिंसिपल शंकरलाल यदुवंशी ने सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।हाजी दूल्हा बेग इंटर कालिज शीशगढ़ का हाईस्कूल का परीक्षाफल 96 प्रतिशत जबकि इंटर का 93 प्रतिशत रहा।इंटर में कु. मुस्कान ने 70 प्रतिशत रिजवी नूरी ने 68 प्रतिशत हाईस्कूल में अजय शर्मा ने 84 प्रतिशत,मलीहा ने 81 प्रतिशत अंक पाकर कालिज में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कुल मिलाकर इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी।ग्रामीण इलाके में इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रबन्धक ने सभी स्टाफ को बधाई दी है।इसी तरह स्वामी विवेकानन्द इंटर कालिज मानपुर का परीक्षाफल भी शानदार रहा।हाईस्कूल में 182 में से 176 एवं इंटर में 273 में से 266 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।रूपा शर्मा,अजीम खान व सीता देवी ने अधिक अंक पाकर कालिज का नाम रोशन किया।प्रबन्धक वीरेंद्र चौधरी ने उस शानदार उपलब्धि पर सभी स्टाफ को धन्यबाद दिया है।इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के मुलायम सिंह इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।कॉलेज के प्रबंधक ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी स्टाफ को बधाई दी।

– कपिल यादव ,बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *