स्कूल में पढ़ायी के तय हुए मानक: बस्ते के वजन का भी रखना होगा ध्यान
रुड़की/हरिद्वार- स्कूली बच्चों को मानसिक तनाव से दूर करने की तैयारी उत्तराखंड सरकार ने कर ली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के तमाम स्कूली बच्चों को बड़ी राहत देने की खुशी फेसबुक पोस्ट पर दी है। उन्होंने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को उत्तराखंड में लागू कर दिया गया है। जिसके बाद से स्कूली बच्चों को होमवर्क करने से निजात मिल जायेगी। सीएम ने अपनी फेसबुक बॉल पर लिखा है बच्चे देश का भविष्य हैं। और देश के भविष्य पर बस्तों का अनावश्यक बोझ ना पड़े। होमवर्क की मार पड़े ये उचित नही है। इसीलिए मद्रास हाईकोर्ट के आदेश व मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा के लिए निम्न नियम लागू कर दिए गए है।
24 अप्रैल 2019 को सचिव उत्तराखंड शासन आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक व बेसिक शिक्षा नवसृजित अनुभाग जीओ जारी कर दिया। इसमें बताया गया कि मद्रास हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला दिया और याचिका संख्या का उल्लेख किया। आप खुद इस आदेश को पढ़कर अंदाजा लगा सकते है कि बच्चों के लिए कितनी राहत की बात है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट