शाहजहाँपुर – शाहजहापुर में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जन सभा को संबोधित किय। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही आज कांग्रेस बाहर होना पड़ा है जबकि सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने ही किया है कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी दूर नहीं हुई कांग्रेस के शासनकाल में सबसे ज्यादा पलायन हुए है। वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजो की पार्टी है इनके जुमलो से दूर रहे। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती आज गठबंधन बसपा प्रत्याशी अमरचंद्र जौहर के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रह थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जुमलेबाजो की सरकार है। आज जहां जीएसटी से देश बर्बाद हुआ है तो वही नोटबन्दी से बेरोजगारी बड़ी है। मोदी ने सिर्फ पूंजीपतियों की ही चौकीदारी की है गरीबों की नही। केन्द्र सरकार ने अभी तक अपने देश की सीमाओं को सुरक्षित नही कर पाया है जिस कारण आय दिन देश में आतंकी हमले होते हैं ।वर्तमान की सरकार आरक्षण पर डाका डाल रही है जल्द ही ये सरकार आरक्षण को भी खत्म कर देंगी।वही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ज्यादतर देश में कांग्रेस सरकार ने शासन किया लेकिन अपनी गलत नीतियों की बजह से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पडा । कांग्रेस के शासन काल में ही सबसे ज्यादा पलायन हुआ है। अगर कांग्रेस ने गरीबों को उनका हक दिया होता तो बसपा को आज गठनबंधन नही करना पड़ता ।
अंकित कुमार शर्मा