चोरी के बारह दिन बाद खेत में खाली मिला बक्सा

*जंसा पुलिस के बार बार दविश से हाथ लगी कीमती कागजात,आभूषण अभी भी गायब

वाराणसी/जंसा – जंसा थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव में गत बारह दिन पूर्व हुई चोरी के बाद मंगलवार को दो बॉक्स बरनी व मनियारीपुर के सीमा पर गेंहू के खेत में पड़ी मिली।इसकी सूचना मड़ाई कर रहे किसान ने पीड़ित परिवार को दी।सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने बक्सा को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जंसा थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव में बीते 11 अप्रैल की रात अज्ञात चोर प्रभु नारायण पांडेय उर्फ हनुमान के घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए थे।चोरों ने घर से नकदी जेवरात समेत अन्य कीमती कागजात पर हाथ साफ कर दिए थे।इस दौरान चोर नकदी व जेवर से भरी तीन बॉक्स उठा ले गए थे,घटना के बारह दिन बीतने के बाद मंगलवार की शाम गेहूं के खेत में मड़ाई कर रहे किसानों ने देखा कि गेहूं के खेत में दो बॉक्स पड़ी है इस पर उन्होंने प्रभु नारायण पांडेय को सूचना दी।मौके पर पहुंचे घर के सदस्यों ने चोरी में गए बॉक्स की पुष्टि की।सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने बक्सा को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।जंसा थाने के उप निरीक्षक सहीपाल यादव व अजय यादव ने बताया कि बॉक्स में कपड़ों के अलावा नगदी व जेवर गायब मिले हैं मौके पर केवल कीमती कागजात पढ़ाई लिखाई के मिले हैं,विधिक कार्यवाही व दविश की जा रही है,जल्द ही मामले का फर्दाफास कर दिया जायेगा।ग्रामीणों में चर्चा की विषय रही कि जंसा पुलिस के लगातार दबिश के कारण खेत में मंगलवार को पड़ी मिली चोरी में गई बक्सा।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *