बस पकङने में चली गोली एक छात्र घायल

वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी बस स्टैण्ड के पास सुबह 7 बजे बस पकङने के चक्कर में खङे एक छात्र को एक युवक ने तमंचे से फायर कर घायल कर दिया । घायल छात्र पास के पुलिस बूथ पर पहुंचा तो वहां तैनात दारोगा ने उसे एम्बुलेंस मंगाकर अस्पताल भेजा । गोली क्यों चली इसका क्या कारण है अभी तक पता नही चल सका । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी बस स्टैण्ड पर बुधवार की सुबह 7 बजे कई छात्र बस पकङ कर प्रतिदिन शहर पठन पाठन के लिए जाते हैं । उसी क्रम में सुबह डुढुंवा गांव निवासी पुलिस में सिपाही पद पर मऊ जनपद में तैनात रामाश्रय यादव का पुत्र विकास यादव 16 वर्ष जो यूपी कालेज में कक्षा 11 का छात्र है वह बस पकङने के लिए खङा था कि उसी के पङोसी गांव टेकुरी के एक छात्र ने तमंचा से फायर कर दिया । जिससे गोली उसके बायें हाथ में लग गई । घायल अवस्था में छात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ पहुंचा । वहां तैनात दारोगा सुबाष सिंह ने तत्काल एम्बुलेंस मंगाकर उसे इलाज के लिए शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल भेज दिया । दारोगा सुबाष सिंह का कहना था कि छात्र ने टेकुरी गांव के आशुतोष सिंह पुत्र अशोक सिंह जो मऊ में पुलिस के दीवान हैं ।उसने गोली मारी है । दोनों के पारिवारिक सम्बन्ध भी है। दोनो यूपी कालेज के छात्र बताये गये हैं।गोली क्यों चली अभी तक इस पर रहस्य बना हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *