सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने अपने प्रस्तावकों के साथ दाखिल किया पर्चा

आजमगढ़- आजमगढ सदर सीट से चुनावी ताल ठोंकने के लिए समर्थकों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने सोमवार को नगर के नरौली से होते सीधे अपने प्रस्तावकों के साथ पर्चा दाखिला के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। लेकिन समयाभाव में रिटìनग आफिसर ने उन्हें 23 को नामांकन करने की बात कही। कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आते समय सुभासपा प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहाकि सुभासपा पार्टी से प्रत्याशी बनकर पर्चा दाखिला करना था लेकिन नामिनेशन में समयाभाव के कारण पर्चा दाखिल नहीं कर पाया हूं। मंगलवार को पुन: वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल करूंगा। आगे उन्होने सपा-भाजपा को चुनाव में मात देने के लिए खुलकर बोले। उन्होने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहाकि समाजवादी पार्टी सिर्फ परिवारवाद की पार्टी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की कमियों को छिपाने के लिए बाहर से प्रत्याशी बुलाकर मैदान में उतारा है। जिसका हम सुभासपा के कार्यकर्ता जन जन के बीच जाकर सपा-भाजपा के कारगुजारियों के बारे में बतायेंगे और सुभासपा के सिद्धांतों को जनता में ले जायेंगे। उन्होंने सुभासपा के सभी पदाधीकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे घर-घर जाकर सुभासपा को मजबूत करने का काम करें।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *