आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहाकि आज लड़ाई किसी एमपी-एमएलए की नहीं है बल्कि देश किस दिशा में जायेगा इसका फैसला होना है इसलिए यह चुनाव बेहद अहम हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ और नीलम सोनकर के लिए अपने जन्मभूमि पर आपके बीच आया हूं। यह कोई मामूली जन्मभूमि नहीं है, यह हरिऔध सिंह उपाध्याय, पंडित लक्ष्मी नारायण, चेतक आदि महापुरूषों की भूमि है। हिन्दुस्तान में केवल एक लड़ाई है, मोदी रोको इस पर मोदी है तो मुमकिन ज्यादा भारी नजर आता है। सपा पर तंज कसते हुए डा पांडेय ने कहा कि भर्तियां होती है तो केवल मैनपुरी, और इटावा के लोगों को केवल नौकरियां दी जाती थी लेकिन योगी सरकार ने योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम शुरू कर दिया है तो वे लोग कहते है कि केवल दौड़ निकालकर भर्तियां होनी चाहिए। इसका सच केवल आजमगढ़ समझता है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डा पांडेय ने कहा कि दस वर्ष कांग्रेस की सरकार चली, जिसमे सपा के 25 सांसद, बसपा के 19 सांसदों का सहयोग रहा है और हर तीसरे महिने देश मे कहीं न कहीं आंतकवाद की घटनाएं हुई जिसके तार आजमगढ़ से जुड़ते थे लेकिन पिछले पांच वर्षो में ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई बल्कि हिन्दुस्तान पर निगाह रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। जिससे मोदी राज में देश का मान बढ़ा है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डा पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना कोई छोटी योजना नहीं है इसके तहत गरीबों का पूर्ण इलाज संभव हो पाया है। उक्त बातें नगर के डीएवी डिग्री कालेज के मैदान में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्र नाथ पांडेय ने कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, दिनेश लाल निरहुआ और नीलम सोनकर सहित भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सबेक पांव लागी के साथ अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि हमरे पास हेलीकाप्टर त ह ना हमरे पास रिक्शा बा वहीं के खींचकर हमके नामांकन करें जाये के बा…बस आप लो…ग.. न क आर्शीवाद चाही। इसके बाद निरहुआ ने सपा प्रमुख पर प्रहार किया कि हेलीकाप्टर सवार लोग लिबाज बदलते है…. रिक्शे से आने वाले इतिहास बदलते है जैसा करारा तंज कसा। निरहुआ यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि वे नामांकन करने आये थे तो आजमगढ़ में बोले है कि परीक्षा की क्या जरूरत है, दौड़ निकालने वाले को सीधे भर्ती करना चाहिए। असल में अखिलेश यादव युवा पीढ़ी को अनपढ बनाना चाहते है ताकि वे अपने स्वार्थ की राजनीति कर सकें। अभी तो उनके सामने एक निरहुआ खड़ा है जिस दिन सब लोग पढ़ लिख गये तो हर घर से निरहुआ निकलेगा। तब युवाओं को वे गुमराह नहीं कर पायेंगे इसलिए वे चाहते है कि शिक्षा व्यवस्था बदहाल व भ्रष्ट हो जाये ताकि परिवारवाद की राजनीति चलती रहे। वे युवाआें को भटका रहे है ताकि युवा अखिलेशवाद में फंसा रहे और देश पीछे रह जाये। अब ही न त एक निरहुआ साइकिल पंचर किया है, जब सब पढ़ लिख जाई त घर-घर से निरहुआ निकली। युवाओं को अनपढ़ रखने की घटिया, गंदी सोच रखते है अखिलेश लेकिन हमार नाम निरहुआ बा। अपने संबोधन के दौरान दिनेश लाल यादव ने आगे कहा कि जब मैने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया तो मुझे नहीं समझ आया कि मैं आजमगढ़ के लोगों से क्या कहूंगा लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर स्पष्ट कहा कि जाकर बोलिये कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा, वैसे ही आजमगढ़ में विश्वविद्यालय के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा। सभी को शिक्षा प्रदान करने की सोच रखने वाली पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी, मुझे इस बात की बेहद खुशी है। इसके बाद निरहुआ ने गीत सुनाया कि भइया सोच के करिया मतदनवां, मोरे आजमगढ़ के लोग, मोरे देश के लोग नाही तो देशवा बेच दिहे बेईमनवां मोरे देश के लोग गाकर पूरे जनसभा में जोश का संचार कर दिया।वनमंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मोदी राज का असर है कि आज यूपी में गरीब का बेटा मंत्री है, किसान, राजभर, प्रजापति आदि गरीब के बेटे भी मंत्री हैं ऐसी सोच है मोदी सरकार की। कुछ कलाकार अंग्रेजी में बोलते है तो उन्हें सीधे सदन में भेज दिया जाता लेकिन हमारी भाषा में भोजपुरी में बोलने वालों को जब भाजपा सदन भेजना चाह रही है तो उन लोगों को बुरा लग रहा है। मगर देश में आधी चलेगी और हर गरीब का मोदी सरकार विकास करेगी। अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने सभी का आभार जताते हुए आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ व लालगंज में नीलम सोनकर को जीताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया। इसके बाद पूरे जोश-खरोश के साथ दिनेश लाल निरहुआ ने खुदरिक्शा चलाकर नामांकन स्थल पर पहुंचे और चार सेटों में नामांकन किये।इस अवसर पर धनश्याम पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह, श्रीराम सोनकर, नरेन्द्र सिंह, सहजानंद राय, अखिलेश मिश्रा, श्यामनरायन सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, जर्नादन सिंह गौतम, सत्येन्द्र राय, दुर्गविजय यादव, कन्हैया निषाद, लक्ष्मण मौर्या, राधेश्याम सिंह, गुड्डू, जयप्रकाश निषाद, संगीता तिवारी, प्रेमप्रकाश राय, देवेन्द्र सिंह, विनोद राय, माला द्विवेदी, श्रीकृष्ण तिवारी, प्रेमनारायण पांडेय, रामाधीन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, दीवाकर सिंह, मुन्ना दुबे, माकण्डे राय, रामपाल सिंह, पंकज सिंह कौशिक, हरीश तिवारी, ऋषिकांत राय, जगत नारायण गौड, ध्रुव सिंह, अनुराग सिंह सन्नी, कमलेन्द्र मिश्र, चन्द्रपाल सिंह, अभिषेक जायसवाल दीनू, अजीत पांडेय, मीडिया प्रभारी विवेक निषाद सहित भारी संख्या में भाजपाजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़