पीपुल्स फाेरम उत्तराखंड ने लोकायुक्त के गठन को लेकर गांधी पार्क में दिया धरना

पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद देहरादून में” पीपुल्स फाेरम उत्तराखंड” ने आज लोकायुक्त के गठन को लेकर गांधी पार्क देहरादून में धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता जय कृत कंडवाल ने की धरने में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि 2011 में खंडूरी सरकार द्वारा लोकायुक्त का गठन किया गया था जिसे 24 घंटे के भीतर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी थी उसके बाद राष्ट्रपति द्वारा भी मंजूरी दे दी गई 2012 में विजय बहुगुणा सरकार ने लोकायुक्त कानून को अव्यावहारिक बताकर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया उसके स्थान पर नया लोकायुक्त कानून बनाने की घोषणा की लेकिन वह भी नहीं बन पाया उत्तराखंड राज्य गठन के 18 साल में प्रवेश में भ्रष्टाचारियों की बाढ़ सी आ गई प्रदेश में कुंभ घोटाला . स्टरजिया केमिकल घोटाला .खनन घोटाला. नेशनल हाईवे घोटाला . 700 करोड रुपए का खाद्यान्न घोटाला. आपदा घोटाला भूमि घोटाला हल्द्वानी एशिया विकास बैंक के कर्ज से बनी पेयजल टंकी नगर निगम देहरादून में स्ट्रीट लाइट खरीद घोटाला इत्यादि छोटे-बड़े लगभग 740 प्रदेश में हो चुके हैं वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी लोकायुक्त के गठन को 3 माह का समय दिया गया था जो कि लगभग पूरा होने वाला है लेकिन राज्य की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का परीक्षण करने की बात कहकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है प्रदेश में वर्तमान में भाजपा सरकार ही है व भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए लोकायुक्त को अमलीजामा नहीं पहना पा रही है इससे साफ लगता है कि भाजपा सरकार सभी भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है क्योंकि जितने भी भ्रष्टाचारी कांग्रेस में थे आज भी भाजपा के वरिष्ठ नेता बने हुए हैं वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि त्रिवेंद्र सरकार लोकायुक्त का गठन नहीं करती है तो फुल फॉर्म आगामी दिनों में क्रमिक अनशन शुरु करेगी फुल फॉर्म सशक्त लोकपाल किसानों के हित में चुनाव सुधार के लिए सत्याग्रह आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे को अपना समर्थन देता है धरने में उपस्थित संयोजक हरी राही प्रेम भाई जीत सिंह राकेश डोभाल एडवोकेट सोहन सिंह रजवार गिरधर पंडित मुकुल शर्मा जबर सिंह देवेंद्र पनौली आदि माैजूद थे।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल, पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *