वाराणसी- विगत दिनों यूपी कालेज वाराणसी के छात्र विवेक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में रणधीर सिंह उर्फ राजन पुत्र लालजी सिंह नि0 ग्राम जामोडिह पोस्ट भवरपुर थाना तरवॉ आजमगढ़ द्वारा हत्या के सम्बन्ध में अनुपम नागवंशी, अंकित सिंह, राहुल राजपूत, पवन सिंह उर्फ चिन्टू व एक अज्ञात के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घाषित किया गया था।
जिसके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र प्रसाद सिंह की पुलिस टीम को 50,000/ का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल राजपूत व रू0 25,000/ का पुरस्कार घोषित अपराधी पवन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रान्च व थाना शिवपुर की पुलिस टीम जनपद के वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भोजूबीर चौराहे पर वार्ता कर रहे थे कि इसी दौरान सूचना मिली की यूपी कालेज के छात्र विवेक हत्या काण्ड में वांछित अभियुक्त पवन सिंह उर्फ चिन्टू अशोक बिहार कालोनी गेट के सामने तरना पुल के पास कही भागने के प्रयास में है। प्राप्त सूचना पर पुलिस बल की टीम मौके पर पकड़ लिया। नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम पवन सिंह उर्फ चिन्टू पुत्र सत्येन्द्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम जलखोर थाना बबुरी जनपद चंदौली बताया। उक्त घटना से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उक्त टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विवेक हत्या काण्ड में वांछित अभियुक्त राहुल राजपूत सेन्ट्रल जेल पर स्थित काली माता मन्दिर के पास खड़ा है जो कहीं भागने के फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया नाम पता पुछने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राहुल राजपूत पुत्र शिवबहादुर सिंह नि0 चैर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकडे़ गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि विवेक सिंह की आये दिन बत्तमिजि और मारपीट से परेशान होकर हम लोगो ने विवेक को मारने का प्लान बनाया था। दिनांक 24.02.2019 को प्लान के अनुसार हम लोग न्यू हास्टल के पास अंधेरे में छुपे हुये थे जैसे ही विवेक मोबाइल पर किसी से बात करते हुये निकला कि सुनील और शुभम ने ताबड़तोड़ गोली चला दी जिससे विवेक मौके पर ही मर गया था और हम लोग भाग लिये थे। हम लोग डीएलडब्लू में ठेका लेना चाहते थे लेकिन उसमे भी विवेक ने अडंगा डाल दिया था, हमारे हर काम में हस्त्क्षेप करने लगा था। इसकी हत्या से और लोगो को ये संदेश भी देना था कि हमारे काम के बीच में कोई ना आये वर्ना उसका अंजाम भी यही होगा। घटना के बाद से ही हम लोग भाग कर बिहार में शरण लिये हुये थे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह उ0नि0 श्री प्रदीप सिह, हे0का0 सुमन्त सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, विश्वनाथ प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शिवपुर, उ0नि0 श्री विनोद कुमार मिश्रा शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)