6 लेन सड़क निर्माण हेतु मानक के विपरीत की जा रही खुदाई का समेदा के ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

आजमगढ़- सिक्स लेन सड़क निर्माण हेतु ग्राम सभा के पोखरे की मानक के विपरीत की जा रही खुदाई का समेदा के ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही मानक के विपरीत चल रहे खुदाई की जांच कराकर दोषी कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।जिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के संविदा गांव में आबादी से सटे दायी का पोखरा व नवका पोखरा का सुंदरीकरण 3 वर्ष पूर्व कराया गया था। पिछले 10 दिन से सिक्स लेन सड़क के निर्माण के लिए इसकी मिट्टी को मानक के विपरीत निकाली जा रही है। जिसके कारण पोखरे की खुदाई 10 मीटर है। खुदाई अधिक होने से दोनों को तरफ मौत का कुआं प्रतीत हो रहे हैं। जानवर और मनुष्य दोनों उधर जाने से कतरा रहे हैं। जानलेवा व अवैध तरीके से चल रहे खनन से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि जब कार्यदा संस्था के उपस्थित कर्मचारियों से पोखरे की खुदाई व आदेश का ब्यौरा मांगा गया तो वे आनाकानी करने लगे और यह कहते हुए आदेश दिखाने से इनकार कर दिए की ग्राम सभा की दोनों पोखरियों को गड्ढा करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। गांव में पोखरी के गड्ढे के कारण कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने मौके पर भी प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे है लेकिन प्रशासन अभी भी मौन साधे हुआ है। इस गड्ढे में गिरकर कोई अनहोनी हो गयी तो ग्रामीणों के क्रोध की सीमा टूट जायेगी। समय रहते अधिकारियों को चेत जाना चाहिए। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, तुफानी, शम्भू यादव, दीपक सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, विशाल सिंह, नीरज सिंह रिंकू, सुरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, मोनू, हिमांशु सिंह, सुधीर सिंह, वीर प्रताप सिंह, लकी सिंह, मदन, शिवम सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *