ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर श्रीकृष्ण मनोहारी कला केन्द्र का कार्यक्रम सम्पन्न

लखीमपुर- छोटी काशी मे ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर पारस प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम औतार विश्व कर्मा ,विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के साथ दीप जलाकर संगीत सम्मेलन का शुभारम्भ कराया । ऐतिहासिक चैती मेला 2018 के सांस्कृतिक मंच पर श्रीकृष्ण मनोहारी कला केन्द्र के अखिलेश बाजपेई ,श्रीराम शाह,सूरज शर्मा के संयोजन मे कलाकारो राहुल ,दुर्गा, आशीष ,राकेश ,अमन (जय दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप) ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना देवा श्री गणेशाय देवा से की , राधा (श्रुति बाजपेई) , कृष्ण (शिवानी )ने लचकत जाऐ कमरिया तेरी राधा रिकार्डिंग धुन पर नृत्य कर मन मोह लिया । भगवान शिव ( शानू शर्मा ) ने जीवित सर्पों की माला गले मे लटकाकर गौरा जी ( शिवानी ) ने जब भंग मैने भी पी ली पर नृत्य किया तो दर्शक दंग रह गये । शिव तांडव ( छोटे कश्यप) ने शिव ही शक्ति है पर किया भगवान श्रीकृष्ण (श्रुति बाजपेई) और सुदामा ( सूरज शर्मा) ने छुपा कहा ,आजा रसिया ,मुरली वाले तेरी याद सताऐ की प्रस्तुति देकर मित्रता की अलौकिक झलक दिखाकर लोगो भावविभोर कर दिया । भगवान शिव ( राहुल ) काली ( शानू शर्मा) अखाड़ा जय हो जय हो तेरी महाकाली होली खेले मसाने मे प्रस्तुत किया । पागल बाबा रसिया ( धर्म चन्द्र शाह ) मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले । अखिलेश बाजपेई,वीर शर्मा, यशवन्त ने गरीबों की सुनो वह तुम्हारी सुनेगा । रिकार्डिंग धुनों पर नृत्य कर समा बाध दी । इसके साथ ही बाल कलाकार शिवानी ,सीबू ,रजनी ,सौम्या, राजवीर ,वीर यशवन्त,आकाश ने विभिन्न झाँकियाँ नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर रात तक रोके रखा । संचालन गुरू सुरेश ठाकुर ने किया ।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेेश , पियूश कुमार मिश्र ,काशीविश्व नाथ तिवारी ,जमाल अहमद राईन , कफील ,कृष्ण कुमार उर्फ हरिओम वर्मा ,नानक चन्द्र वर्मा,अय्यूब खा ,अनीस अहमद ,रामकृष्ण शुक्ला,संजय वर्मा, आदि सदस्य गण वेद प्रकाश अग्निहोत्री,राजेश बाजपेई, निरेन्द्र कुमार धाकडे ,बलराम पाण्डेय ,श्री चन्द्र त्रिपाठी ,अमित श्रीवास्तव ,अजय कुमार वर्मा ,मोहित गिरि ,पंकज कुमार ,अशोक कुमार ,विशाल शुक्ला ,संत कुमार बाजपेई ,संजीव गुप्ता ,विमलेश मिश्र ,अरविंद पाण्डेय ,विवेक पाण्डेय ,अनिल गुप्ता ,वीरेन्द्र सिंह ,पीयूष वर्मा ,विपिन तिवारी ,रामकुमार वर्मा ,सतीश वर्मा ,मनोज राठौर ,विशाल शुक्ला ,रितेश कुमार, प्रेम प्रकाश पाठक ,अतुल त्तिवेदी ,सन्नी गुप्ता व्यापार मण्डल, मीनाक्षी अग्रवाल यूथ ब्रिगेड के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *