धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती

आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं कार्यकर्ताओं ने 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह आजमगढ़ सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पार्टी पदाधिकारियों , नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट चौराहा के पास स्थित अम्बेडकर पार्क स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि आज एकसाथ मिलाकर पूरे देश के लोग, सभी दलों के लोग भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। ऐसी ही एकता की जरूरत देश को है। बाबासाहेब ने संविधान बनाकर पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है बाबासाहेब ने कहा था शिक्षित बनों, संगठित बनों, संघर्ष करों उनके विचारों से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है। मुझे लगता है इस देश की जनता और जितने नेता हैं उनको बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए ‌। बाबा साहब ने संविधान का निर्माण इस प्रकार से किया कि जो लोग अधिकारों से वंचित रहे हैं उनको भी अधिकार मिल सके उनके अधिकारों के लिए सरकारें अपने निजी स्वार्थ को छोड़ कर गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए कार्य करें। बाबा साहब ने सबके साथ सबके विकास के लिए ही संविधान बनाया है। हम सब बाबा साहब के जन्मदिन पर सदैव उनके बताए गये मार्ग पर चलने का संकल्प लेतें है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पंकज सिंह कौशिक, हरीश तिवारी, हरिवंश मिश्रा, दीपनारायण मिश्रा, सतेन्द्र राय,अजय सिंह, विवेक निषाद, विनय प्रकाश गुप्त, डा. संचिता बैनर्जी, धर्मेन्द्र सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, जूही श्रीवास्तव, पूनम सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र अग्रवाल, अभय दत्त गौड़, धर्मवीर चौहान,दीपक मौर्या, नरेन्द्र बहादुर सिंह, हंशराज साहनी, संतोष चौहान, मुन्सी निषाद, ऋषिराज साहनी, कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *