डॉ भीमराव आंबेडकर की धूमधाम से मनाई गई जयंती, निकले जुलूस

वाराणसी/पिंडरा- डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को क्षेत्र में दो दर्जन स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान भव्य ढंग से कही जुलूस निकाला गया तो कही संगोष्ठी के माध्यम से उन्हें याद किया गया।
रामपुर ग्राम सभा में अंबेडकर संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित उनके मूर्ति स्थल पर आधा दर्जन गांवों के दलित समुदाय के लोग गाजे बाजे व जुलूस के साथ पहुचे और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।थाना, रामपुर, दवेथुवा, हिवरनपुर, बरजि, भरावर से दर्ज़नो की संख्या में लोग पहुचे। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज का उत्थान बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर संघर्ष के बदौलत ही मंजिल मिल सकती है।इस दौरान महेंद्र दास, अरुण कुमार, विनोद कुमार, श्यामबली, सूबेदार, मोहन भारती, जितेंद्र, सुरेन्द्र, दिनेश, नेमचंद समेत अनेक लोग रहे। इस दौरान मेले जैसे दृश्य रहा।
वही क्षेत्र के फूलपुर, हिरावनपुर, खालिसपुर, हरिनाथपुर, गजोखर, परसरा, मंगारी, पिंडरा समेत अनेक स्थानों पर डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ लोगों ने नमन किया।

डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का हुआ अनावरण:-

डाँ.भीम राव अम्बेडकर समिति करमी रघुनाथपुर मँगारी द्धारा संचालित डाँ भीमराव अम्बेडकर की 128 वे जयन्ती पर डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण रविवार को सायंकाल में किया गया।
इस अवसर पर डाँ.कमल कुमार पटेल ,सूर्यबली पटेल ग्राम प्रधान विजय पटेल, ग्राम प्रधान बबलू राजभर, डाँ.ओम प्रकाश जैसल , देवेन्द्र कुमार हवलदार राम ,रामधनी ,छोटे लाल ,डाँ राजेश कुमार , शिव शंकर, अमरेश ,सतीश, प्रशान्त रोशन समेत अनेक लोग रहे। ।कार्यक्रम का संचालन समशेर बहादुर व धन्यवाद त्रषि कुमार ने किया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *