मुज़फ्फरनगर- जनपद मु नंगर में पुराने नोट बदलने आये चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुरानी करेंसी के 46 लाख 72 हजार रुपयों सहित एक आई 20 कार भी बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जनपद मुज़फ्फरनगर में पुरानी करेंसियों के साथ लोगों के पकड़े जाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले पा रहा है पहले भी इसी तरह पुरानी करेंसियों के साथ कई युवक पकड़े जा चुके है लेकिन पुरानी करेंसी बदलने वाले लोग आज तक पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाए है ताजा मामला भी जनपद मु नगर की थाना शहर कोतवाली पुलिस का है जहां बीती देर रात्रि थाना पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो यहां पुरानी करेंसी बदलने आये थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों /वाहन आदि की चैकिंग अभियान के क्रम में थाना शहर कोतवाली पुलिस को देर रात्रि मुखबिर खास की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक कार में चार युवक वाहन चैकिंग के दौरान पुरानी करेंसी के साथ पकड़े गए ।
पकड़े गए युवकों को पुलिस कार सहित थाने ले आई जहां युवकों सहित कार की तलाशी के दौरान उसमे पुरानी करेंसी के 46 लाख 72 हजार रुपये पुराने नोट ( 500 व 1000 के) बरामद हुए ।
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से सख्ती दिखाते हुए पूछ ताछ की जिस पर पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपने नाम राजेश मीणा पुत्र प्रभुदयाल मीणा निवासी डी 110 आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर जयपुर राजस्थान,अमित शर्मा पुत्र स्व नरेंद्र शर्मा निवासी रॉयल ग्रीन सोसाइटी 3/101 सिरसी रोड थाना वैशाली नगर जयपुर राजस्थान, जयनेंद्र वाष्णेय पुत्र राकेश वाष्णेय निवासी मौहल्ला वाहर सैनी क़स्बा व् थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस, गौरव गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी विकास नगर सासनी गेट थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ हैं ।
पुलिस ने बताया की यह चारों आरोपी यहां किसी के पास पुराने नोटों को बदलने आये थे जिसके सम्बन्ध में इनसे पूछ ताछ कर इस नोट बदली के मामले में जुड़े स्थानीय लोगों को भी पकड़ा जायेगा।
पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से पुरानी करेंसी के साथ एक आई 20 कार भी पकड़ी गई है जिसका नम्बर आर जे 14 वाई सी 7001 है ।
चारों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना शहर कोतवाली अनिल कुमार कपरवान , वरिष्ठ उपनिरीक्षक अक्षय शर्मा , उपनिरीक्षक सुनील शर्मा , उपनिरीक्षक शेलेन्द्र कुमार सोलंकी, कांस्टेबिल इरशाद अली ,अमित तेवतिया, व् मनेन्द्र शामिल रहे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह