चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से है,जहा पुलिस ने एक हत्या का पर्दाफाश करते हुये हत्या में शामिल उसके मित्र के पूर्व प्रेमिका व उसके प्रेमी सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयोग किये गये उपकरण भी बरामद करने की दावा कर रही है।
पुलिस के गिरफ्त में आये तीनो अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि काफी दिनों पूर्व में शबाना बानो व असलम के बीच चक्कर चल रहा था,किसी बात को लेकर दोनो के बीच के तू तू मैं मैं हो गयी जिसके बाद शबाना अपने असलम को छोड दूरियां बढ़ गयी और शबाना का चक्कर हमारे साथ चलने लगा लेकिन असलम उसे परेशान किया करता था तो हम लोगो ने शबाना से मिलकर असलम को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर उसके प्रेमिका के द्वारा बोलकर असलम को बीती रात उसके प्रेमिका के घर गांव करनौल बुलाये। जहा असलम अपने मित्र के साथ बाइक से करनौल गांव रात्रि लगभग 1 बजे पहुँचा तो असलम बाइक से उत्तर के अपने प्रेमिका की तलाश में कही चला गया था। तो हम लोग अंधेरे में असलम को समझ कर असलम की जगह उसके मित्र आकाश गौड़ पर हमला कर उसे चाकू से कई प्रहार कर लहूलुहान कर डाले और असलम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला ।हम लोग भी घटना को अंजाम देने के बाद वहा से भाग निकले।मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची 100 डायल व क्षेत्रीय पुलिस टीम ने घायल युवक को उपचार के लिये हॉस्पिटल ले जाते समय आकाश गौड़ ने रास्ते मे दम तो दिया।जब हम लोगो को यह पता चला कि असलम की जगह उसके मित्र को मौत के घाट उतार दिया है तो हम लोग यहा से भागकर कही अन्य जगह जा रहे थे,तभी रास्ते मे ही हम लोग हरिहरपुर के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने तीनो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दी।
रंधा सिंह चन्दौली