ट्रक ने बाइक सवार 30 वर्षीय अज्ञात युवक को रौंदा

आज़मगढ़- सिधारी थाना क्षेत्र और शहर के बेलईसा रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार शाम को ट्रक ने बाइक सवार 30 वर्षीय अज्ञात युवक को रौंद दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने आननफानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम को भेजा। दोनों तरफ भारी जाम लग गया था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा में आधी रात को इमरजेंसी में जा रहा ई रिक्शा पलट गया। वाहन पर प्रसूता समेत 4 महिलायें भी थीं। सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने तत्परता से प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया जहां उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डायल 100 पुलिस की इस कार्रवाई को पूरे प्रदेश में शुक्रवार को प्रथम स्थान मिला।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *