जौनपुर- घटना थाना मुंगराबाद शाहपुर जौनपुर के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी द्वारा अपहरणकर्ताओ एवं किशोरी को बरामद करने के लिये जनपद के सभी थानो को अलर्ट होने के निर्देश दिये और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के निर्देश मे मुँगराबादशाहपुर से दो टीम बनाकर अभियुक्त एवं किशोरी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये|
टीम मे शामिल थाना मुँगराबादशाहपुर से अनिल सिंह एवं श्री श्यामदास वर्मा ने अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु तलाशी जारी कर दिये प्रयास के बाद सुबह 08 बजे भरही नहर के पास से अभियुक्त नफीस उर्फ मच्छर पुत्र इकबाल अंसारी निवासी मधुपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर से किशोरी के साथ गिरफ्तार करके कब्जे मे लिया गया।
अभियुक्त से पूछताछ से पता चला कि किशोरी से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था एवं शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले शादी के विरोध मे थे।
दोनो के द्वारा भागने की योजना बनाई गयी| किशोरी ने बताया कि 28 मार्च को सुबह के समय कूडा फेकने के लिये निकलेगी और वहा अभियुक्त गाड़ी की व्यवस्था करके आने की योजना था लेकिन गाड़ी की व्यवस्था न होने से योजना विफल हो गया लेकिन एकबार फिर से 1 अप्रैल को फिर से उसी तरीके से सुबह 8 बजे योजना बना और इस बार गाड़ी मे किशोरी को बैठते वक्त उसकी दीदी ने देख ली और वह चिल्लाने लगी और अभियुक्त स्कार्पियो वाहन लेकर फरार हो गया जिसका न० MH38-1457 था और इसके बाद अभियुक्त किशोरी के साथ छुप-छुपकर रिश्तेदारो के यहा रहने लगा था।
रिपोर्ट:-शैलेंद्र यादव जौनपुर