रुड़की/हरिद्वार- लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर दी है। प्रत्याशियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी क्षेत्रों में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है। हरिद्वार सीट की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरूषि निशंक अपने पापा के लिए क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। वही कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार की पत्नी और परिवार के सदस्य भी चुनाव प्रचार में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी की पत्नी और दोनों बेटे पिता को जीत दिलाने के लिए जनसंपर्क कर रहे है। वही निर्दलीय प्रत्याशी अपने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव को रोमांचक बनाये हुए है।
उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट सबसे ज्यादा अहम मानी जाती रही है। मिश्रित आबादी और सभी जाति धर्म के वोटरों की इस लोकसभा में किसी भी प्रत्याशी का चुनावी गणित गडबड़ा सकता है। इसी के चलते अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशी के साथ उनका परिवार भी मैदान में उतर चुका है। हरिद्वार में बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी की पत्नी डॉ प्रतिभा सैनी और दोनों बेटे डॉ अविष्कार सैनी और अनमोल सैनी भी चुनाव प्रचार कर रहे है। इन बेटों ने चुनाव प्रचार में अपनी भूमिका तय की हुई है। वह पूरी तरह से चुनावी बागडोर संभाल चुके है। कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार की बात करें तो उनकी पत्नी प्रतिमा बड़े भाई सोम प्रकाश भाभी गीता देवी चुनाव प्रचार में कूद चुकी है। वही भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरूषि निशंक तो लोकसभा क्षेत्र में काफी लंबे अरसे से सामाजिक कार्यो में सक्रियता दिखा रही है। फिलहाल आरूषि चुनाव प्रचार में पिता की स्टार प्रचारक बनकर वोट देने की अपील कर रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट