बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- जानकी देवी इंटर कॉलेज अंग्रेजी के प्रवक्ता नेत्रपाल गुप्ता सेवानिवृत् हो जाने पर समस्त स्टाफ जानकी देवी इंटर कॉलेज में उन्हें माला पहना कर सम्मनित किया। और उनकी दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर स्कूल के समस्त कर्मचारी प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद्र अग्रवाल, राम सजीवन पांडेय लिपिक अमित कुमार सिंह, हेमा देवी ,शैलेंद्र पाल सिंह , पूरन लाल मुन्नालाल , गौरी शंकर , लालकरन गंगवार, विमल कुमार, अरविंद कुमार पटेल , इंद्रजीत गौड़ , राहुल तिवारी , भूप राम ,एवं समस्त स्टाफ ने माला पहनाकर उनको विदाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ख़िरका की प्रधान अध्यापिका पद से आज सेवानिवृत्त हुई श्रीमती कुसुम लता वाली को विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर सकुशल सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी एवं दीर्घायु की कामना की गई।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट