*रोहनिया व मिर्जामुराद पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा 12 हजार का इनामिया मिर्जामुराद में ट्रेलर चालक से लूट के मामले में चल रहा था वांछित
वाराणसी- 12 हजार का इनामिया व बीते सोमवार को मिर्जामुराद क्षेत्र में ट्रेलर चालक से लूट का आरोपी रोहनिया थाना क्षेत्र के कुरहुवा गांव निवासी शातिर अपराधी कल्लू यादव उर्फ़ गनेश को रोहनिया इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी की टीम व कछवांरोड चौकी प्रभारी की टीम ने शुक्रवार की देर रात आखरी चौराहे पर चौकी प्रभारी कछवांरोड मनोज पांडेय अभियुक्त की तलास करते हुये पहुँचे वही प्रभारी निरीक्षक रोहनिया परशुराम त्रिपाठी चेकिग करते मिल गये दोनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे की मुखबीर ने सुचना दी की कुछ अपराधी बाईक से कछवां की तरफ जा रहे है जिस पर पुलिस टीम सतर्क हो गई और कुछ देर बद ही कल्लू की बाईक आ गई पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। अभियुक्त कल्लू के पास पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा के साथ अभियुक्त की निशान देही पर तीन चोरी की बाईक व मिर्जामुराद में लुटे गये 7000 हजार नगदी में 2300 रूपये व ट्रेलर का पेपर पुलिस ने बरामद किया। वही मौके से अपराधी के दो साथी भागने में सफल रहे जिसकी तलास में पुलिस जुटी हुई है।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी