राष्ट्र जागरण युवा संगठन के होली मिलन समारोह में हुआ भजन संध्या का आयोजन

बरेली- राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा जिला कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा मढ़ीनाथ में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जिसमें सचिन श्याम भारतीय ने अपनी कॉमेडी/ एंकरिंग से समा बांध दिया। डॉ दिनेश विस्वास और डॉ गौरीशंकर ने अपने गीतों से लोगो को सराबोर किया।इस अवसर पर अला हज़रत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्षा निदा खान ने बताया कि होली का पर्व हम लोगो के आपस मे प्रेम सद्भावना का संदेश देता है हम सब को सारे त्योहार इसी तरह मिलकर मनाने चाहिए ।
उसके बाद निष्काम संकीर्तन मंडल के सौजन्य से भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन कीर्तन करते हुए निष्काम संकीर्तन मंडल बरेली के संचालक विपिन सक्सेना, सत्येंद्र पांडेय,अनुराग महरोत्रा आदि ने अपने मधुर भजनों जैसे राधे किशोरी कृपा करो, श्यामा लाडली कृपा करो एवं श्याम सुंदर सदा हमको प्यारे रहें, हम उन्ही के रहें वो हमारे रहें तथा सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा, रोज़ ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा आदि भजनों से सभी भक्तों को बिहारी जी की भक्ति में भावविभोर कर दिया। जैसे जैसे मौजूद भक्तो पर कीर्तन का रंग चढ़ता गया सभी उत्साहित हो कर नाचने लगे। उसके उपरांत फूलों की होली ने सभी को फागुन की छटा में झूमने को मजबूर कर दिया। बिहारी जी के दरबार की अलौकिक छवि ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा , संरक्षक धर्मेन्द्र सक्सेना , उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज , संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , संस्थापक उपाध्यक्ष निखिल शर्मा, ने सभी आये हुए लोगों को धन्यबाद दिया और विश्वास दिलाया कि संगठन आगे भी प्रभु भक्ति ओर लोक कल्याण के कार्यक्रम कराता रहेगा। कार्यक्रम में विधि सलाहकार पंकज मिश्र , प्रदेश उपाध्यक्ष संजू भैया , मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कम्बोज , तुषार शर्मा , अंकुर चौहान , महिला मौर्चा से प्रदेश प्रभारी सुबोधनी कटिहा , मंडल प्रभारी सुभा गोस्वामी , दिव्या गुप्ता , नीमा भंडारी , सुधा सक्सेना , जिला प्रभारी आलोक सक्सेना , जिला सयोंजक सचिन चौहान , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप ,जिला महासचिव अनिल मिश्रा , महानगर प्रभारी विमल भारद्वाज , संरक्षक पंकज वोश विकास कश्यप , अंकित पाठक सभी सपरिवार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *