पार्टी फंड को सौंपा एक लाख का चेक

वाराणसी/पिंडरा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी रजनीकांत मिश्र ने शुक्रवार को सायंकाल में बाबतपुर चौराहे पर एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक लाख रुपए का चेक भाजपा को दिया।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन मन और धन से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग देने की अपील की। जिससे पीएम मोदी का बनारस में फिर एक रिकॉर्ड बना पाए। उन्होंने ने पार्टी फंड में एक लाख रुपये की राशि चेक के माध्यम से भाजपा के जिला मंत्री डॉ जेपी दुबे को दी। इस दौरान मनीष पाठक, एडवोकेट सुभाष दुबे, हौसिला पांडेय, पप्पू मिश्र, नलनिकान्त मिश्र, जयशंकर सिंह, प्रवीण राय, अमित चौबे, आशीष, विकास समेत दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *