चन्दौली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व व्यवस्था की दृष्टि से श्री विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र-वाराणसी द्वारा थाना नौगढ़ के कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पुलिस वीरेन्द्र यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, असिस्टेंट कमाण्डेंट सीआरपीएफ, क्षेत्राधिकारी नौगढ नीरज सिंह द्वारा संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस,पीएसी तथा सीआरपीएफ बल के साथ जनपद चन्दौली के नक्सल प्रभावित थाना नौगढ व चकरघट्टा क्षेत्र के गहिला, जमसोत, औरवाटाॅड, देवरी, नोनवट, चन्द्रप्रभा आदि गावों तथा पोलिगं बूथों का निरीक्षण एवं एरिया डोमिनेशन किया गया। वहाँ के लोगों से पूछताछ कर अभिसूचनाओं का संकलन किया गया साथ ही अन्य सम्बन्धित विषयों पर बातचीत कर जानकारी ली गई। श्रीमान आईजी महोदय द्वारा नक्सल क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर निर्भिक होकर मतदान करने तथा किसी भी तरह की नक्सल गतिविधि या अन्य जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने के लिए कहा गया। उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा तथा तात्पर्य मौजूद रहेगी तथा सूचना पर तुरंत कार्यवाही होगी।
रंधा सिंह चंदौली