शाहजहांपुर -चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शाहजहांपुर के डीएम ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल शुरूआत की है। जिसके चलते प्रशासन के कर्मचारी न केवल गांव गांव जाकर मतदाताओं को वोटिग करने के लिये निमंत्रण पत्र बांट रहे जा रहे है बल्कि शिक्षिकाओं के हाथों में मेहंदी लगा कर मतदाताओं को जागरूक करने जुट गई है। मेहदी लगाकर शिक्षिकाये गांव गांव वोटिंग बढाने की मुहिम का संकल्प ले रही है वही डीएम की मतदान परसेंटेज बढ़ाने के लिए इस मुहिम की शुरुआत से लोग उत्साहित भी हैं।
शाहजहांपुर में पिछले लोकसभा चुनाव में कई बूथों पर वोटिंग परसेंटेज 56 फीसदी से कम रहा था जिसके चलते डीएम अमृत त्रिपाठी ने जिले मे वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए ना केवल डीएम के कर्मचारी गली गली घूम कर मतदातओं को निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं बल्कि हजारो शिक्षिकाओ के हाथों पर मेहंदी रख कर मतदाताओ को जागरूक भी कर रहे है।
दरअसल जिला प्रशासन ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की इस मुहिम की शुरुआत कर चुके है। जनपद शाहजहांपुर में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है जिसके चलते अभी से ही प्रशासन ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के शिक्षिकाओ के हाथो पर मेहदी इस लिये रचाई गई है ताकि मतदान के शुभ त्यौहार पर शगुन मेहदी से होने पर लोग रूचि ही न ले बल्कि इस त्यौहारर वोटिंग प्रतिशत बढाकर गांव गांव इस संदेश पहुच सके।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा