शाहजहांपुर- योगी की पुलिस से परेशान एक दलित परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। योगी की पुलिस दबंगो के खिलाफ न करवाई कर पीड़ित दलित परिवार को ही धमकाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस महकमे के आलाधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रहे है।
दरअसल घटना थाना मिर्जापुर के गांव दीघापुर सिठौली की है। यहां के दलित रामनिवास का कहना है कि होली की शाम को वो अपने घर के बाहर बैठा था लोग उससे होली आ रहे थे। इसी बीच गांव के ही हरिराम सुनील धर्मेंद्र सुरजबक्स नन्हे होली मिलन को लेकर उसको जाति सूचक गालिया देने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोग पीड़ित रामनिवास को मारने पीटने लगे। तभी शोर मचाने पर गांव वाले आ गए तो उक्त लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि उक्त घटना की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। बल्कि बीती रात दलित पीड़ित परिवार के साथ महिपाल नाम के दरोगा ने घर मे घुसकर जमकर अपनी गुंडई दिखाई। दलित पीड़ित परिवार का आरोप है कि दरोगा जी मय पुलिस फोर्स के उनके घर मे जबरन घुस आए और घर का दरवाजा तोड़ दिया और घरेलू समान भी बर्बाद कर दिया। घर की महिलाओं के साथ मारपीट कर बदसुलूकी की। आरोप है कि दरोगा महिपाल उक्त दबंगो के साथ उनपर समझौता करने का दबाब डाल रहे थे। दबंगो से समझौता न करने पर पूरे परिवार को झूठे मुकदमो में जेल भिजवाने की धमकी थी। इतना ही आरोप है कि समझौता न करने पर दरोगा जी ने दलित पीड़ित परिवार को गांव में नही रहने देने की धमकी भी है। दरोगा जी की इस करतूत की शिकायत पीड़ित परिवार ने आज आलाधिकारियों से की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसे न्याय दिलाने वाली पुलिस से ही खतरा है ऐसे में वो मय परिवार के गांव से पलायन करने को मजबूर है। फिलहाल पुलिस महकमे के आलाधिकारी जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कर रहे है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा