हरिद्वार/रुड़की- रुड़की में मलकपुर चुंगी पर उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रक ड्राइवर ने यातायात पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हंगामे को शांत किया और घायल ड्राइवर को मेडिकल के लिए भेजा।
रुड़की में दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने मलकपुर चुंगी पर जमकर हंगामा किया। ड्राइवर का आरोप था कि यातायात पुलिस के एक जवान ने डंडा मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और उससे मारपीट की जिससे उसके सर में चोट आई है ।वहीं यातायात पुलिस कर्मियों के अनुसार उक्त ट्रक चालक गोल चौक की ओर से तेज गति में ट्रक को चला कर जा रहा था वहां खड़े जवानों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर में ट्रक को और तेज दौड़ा लिया। सूचना वायरलेस पर प्रसारित की गई तो रोडवेज पर खड़े जवानों ने भी ट्रक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह फिर भी तेज गति से ट्रक को दौड़ाता हुआ चला गया। उसके बाद मलकपुर चुंगी पर खड़े जवान ने ट्रक को रुकने का इशारा किया लेकिन जब उसने रफ्तार कम नही की तो जवान ने ट्रक के शीशे पर डंडा मारा और शीशा टूटकर ड्राइवर के सर पर जा लगा। जिससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने जमकर हंगामा किया।जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे शांत किया और उपचार के लिए भिजवाया। चालक जोगिंदर और परिचालक का रोबिन निवासी मेरठ का कहना है कि वह सूरत गुजरात से ट्रक में माल लेकर हरिद्वार स्थित सिडकुल इंडस्ट्री एरिया में जा रहे थे। उनका आरोप है कि पीछे बैरियर पर पुलिस वालों को सुविधा शुल्क दे दिया था। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट