*जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव की बड़ी घटना परिजनों मे मचा कोहराम
फतेहपुर- जिले पर होली पर्व के दिन एक बच्ची गायब हुई थी जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता और जताया गहरा दुख पुलिस से की वर्ता दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन अपने दरवाजे बहन के साथ खेल रही ढाई वर्षीय मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। थी जिसका शव चैथे दिन सैमसी गांव के नाले में साम को मिला जिसका एक हाथ, एक पैर कटा हुआ था सफेद कपड़े में लिपटा शव मिलने से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की हालत देख कर लोगों को आशंका है कि किसी तांत्रिक ने इसकी बलि देकर शव को नाले में फेंक दिया है।
खबर आग की तरह फ़ैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बिना परिजनों की सहमति से जबरन उठा लाने से परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। आक्रोसित ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली का घेराव कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदापुर निवासी मुकेश कुशवाहा की पुत्री 21 मार्च को होली के दिन शाम 4 बजे मृतक मासूम कंचन अपनी बड़ी बहन अंकिता 3 वर्ष के साथ दरवाजे खेल रही थी। इसी बीच रहस्यमय ढंग से मासूम कंचन गायब हो गई। देर शाम तक परिजन उसकी तलाश गांव व आसपास करते रहे। मासूम के न मिलने पर परिजन घटना की सूचना खजुहा चौकी में पुलिस को दी। पुलिस ने इस घटना को नजर अंदाज कर दिया। पुलिस ने अगर शक्रियता दिखाई होती तो बच सकती थी मासूम की जान मासूम बच्ची के न मिलने पर परिजन उसकी खोजबीन लगातार करते रहे। सोमवार की शाम 5 बजे के करीब पड़ोसी गांव सैमसी के नाले में मासूम का शव सफेद कपड़े में लिपटा नाले में उतराता ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन सूचना मिलते ही मौके में पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मासूम का एक हाथ, एक पैर कटा हुआ देखा इतना ही नहीं उसका पेट भी फटा था और सिंगार भी किया गया था जिसे देख कर परिजनों के होश उड़ गए। शव मिलते ही गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उधर घटना की सूचना मिलते ही खजुहा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह यादव व कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंचकर परिजनों की बिना सहमति के शव को जबरन कब्जे में लेकर कोतवाली ले गए। जिससे परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया।
उधर शव की हालत क्षत विक्षत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया उधर शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना परिजनों की सहमति के शव को जबरन कोतवाली उठा लाई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने एक सैकड़ा से ज्यादा लोग ट्रैक्टरों में भरकर कोतवाली गेट पर जाम लगा दिया पुलिस के लाख समझाने के बाद भी आक्रोशित ग्रामीण नहीं मान रही थे परिजन शव को लाने की जिद पर अड़े रहे भारी मशक्कत के बाद जाम खुल सका।