बरेली -शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग तो बन गया मगर सड़क पर खड़ा आम का पेड़ अभी तक नही काटा जा सका है जिस कारण हर समय दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है ऐसा लग रहा है कि बिभागीय कर्मचारी उस आम के पेड़ को कटवाना ही भूल गये।
जानकारी के अनुसार शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पहले सिंगल लेंथ में बना था जो कफी समय से जर्जर अबस्था में था अब सड़क का चौड़ीकरण करके डबल लेंथ में बनायी गयी है जिससे सड़क के किनारे खड़े हुए आम के पेड़ के स्थानों पर सड़क में आ गये है यह पेड़ दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है ऐसा प्रतीत होता है कि बिभागीय इन आम के पड़ौको कटवाना ही भूल गए है।
आखिर कब कटेगा आम का पेड़
अब ग्रामीणों के दिमाग मे एक ही सबाल है कि आखिरकार कब तक यह पेड़ काटेंगे सड़क बव लेकिन सड़क बनकर तैयार हो गयी अधिकारी अपना बाद भूल गये।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट