आज़मगढ़- आजमगढ़ साइबर सेल ने एक ऐसे मनचले को दबोचा जो सोशल मीडिया पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालता था साथ ही साथ मोबाइल नंबर डाल कर परेशान करता था। Instagram, Facebook पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर परेशान करने वाला युवक दीपक गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता निवासी उकरौड़ा शहर कोतवाली जो लड़कियों के नाम पर fake ID बनाकर लड़कियों की अश्लील फोटो मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करके बदनाम करता था जिसको पुलिस ने एक शिकायत के बाद धर दबोचा । पुलिस का कहना है कि ऐसे मनचलो पर पुलिस निगाह लगाए हुए है और इस तरह के कार्यो पर लिप्त पाए जाने वालो को सलाखों के पीछे पहुचायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार सत्यनारायण गुप्ता पुत्र छेदी लाल निवासी फराशटोला द्वारा आरोप लगाया गया था कि इन्स्टाग्राम, फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की रूबी गुप्ता (काल्पनिक नाम) को परेशान करता है तथा व उसका अश्लील फोटो व मो0 नम्बर डालकर अपलोड करता है जिससे पूरा परिवार बहुत दुखी है। इस पर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह व प्रभारी साइवर सेल मनीष सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी मेहनत कर 24 घण्टे के अन्दर ही महिलाओ के फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालने वाले शातिर साइबर अपराधी दीपक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया व कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह युट्यूब पर साइबर क्राइम करने के तरीको को सीखकर और कई महिलाओध्लड़कियो को अश्लील मैसेज इन्स्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड करता था। रूबी गुप्ता (काल्पनिक नाम) के सम्बन्ध में पूछने पर गलती की माफी मागते हुआ बताया कि मैने ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था जिस पर रूबी गुप्ता (काल्पनिक नाम) ने मुझे ब्लाक कर दिया था तो मैने जान बुझकर परेशान करने के लिए उसकी फोटो इडिट कर के अपलोड किया है व अश्लील मैसेज करता था । मै ये नही जानता था कि पकड़ा जाऊगा मुझे माफ कर दीजिए।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़