बिहार/मझौलिया- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल प्रबंधन सजग है।इसी क्रम में रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल परिसर में मिनरल वाटर लगाया गया है।जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक कुमार विशाल ने बताया कि गर्मी की धमक शुरू हो गयी है साथ ही अस्पताल आनेवाले मरीजो को शुद्ध पेयजल के लिए मिनरल वाटर लगाया गया है।अस्पताल प्रबंधन की इस मुहिम से अस्पताल में आनेवालें मरीजों,कर्मचारियों तथा प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट