Breaking News

ऑटो में युवक को पीटकर छीने रूपये और मोबाइल

वाराणसी-थाना कोतवाली के विदकाल दुल्ली गड़ही का रहने वाला सलमान जिसका उम्र लगभग 20 वर्ष है दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर का है आज सुबह 5 बजे गोलगड्डा से आजमगढ़ जाने के लिए घर से निकला और गोलगड्डा से रोडवेज जाने के लिए आटो में बैठ गया ।आटो में पहले से हि चार लड़के मौजूद थे आगे जाने के बाद सभी ने सलमान का मुह दबा लिया और कहा चिल्लाओगे तो मार देंगे और ऑटो को कैंटोमेंट की तरफ ले गए वहां ले जा कर उसको मारे मारने के बाद उसका मोबाइल व कुछ नगदी उससे छिनकर वहां से भाग गए ।भुक्तभोगी सलमान अपने पिता बाबू खान के साथ कैन्ट थाने में तहरीर दी आया है मेडिकल के लिये कबीरचौरा हॉस्पिटल गया है ।
भुक्तभोगी शिवाजी नगर महमूरगंज चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्य करता है। आटो द्वारा बढ़ रहे है अपराध को नही रोका गया तो ये भयंकर अपराध का कारण बनेगा ।रात होते ही आटो चालक साइड में लगाकर पाइन पिलाने का कार्य सुरु कर देते है ।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *